भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है, इंदौर के बाद भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सख्त लॉकडाउन किया गया. भोपाल में तो अब अधिकारी भी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में अब मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में काम करने वाली सभी नर्स एवं अन्य महिला स्वास्थ्यकर्मियों के लिए घर से अस्पताल लाने ले जाने के लिए परिवहन व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
स्वास्थ्यकर्मियों को घर से आने-जाने की व्यवस्था करेगी सरकार सीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि सरकार ज्यादा से ज्यादा पीपीई किट्स बनाने पर जोर दे रही है, पीपीई किट्स प्रदेश में ही बड़े पैमाने पर बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. ताकि डॉक्टरों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो प्रदेश के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं. जो ऐसी विषम परिस्थितियों में भी लोगों की सेवा करने में जुटे हैं.अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरे लोगों की जान बचाने के लिए आप सभी दिन और रात लड़ रहे हैं प्रदेश के सभी कार्यकर्ता लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. प्रदेश की जनता के लिए भी आप भगवान के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं. क्योंकि आप भी भगवान की तरह ही लोगों की जान बचा रहे.
12 लाख से ज्यादा मॉस्क उपलब्ध कराए जा चुके हैं
सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब तक 12 लाख से ज्यादा मॉस्क उपलब्ध कराए जा चुके हैं, पीपीई किट्स अब प्रदेश में बनाई जा रही है ताकि स्वास्थ्यकर्मियों को काम करते समय एक विशेष सुरक्षा चक्र मिल सके. सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आशा कार्यकर्ता लगातार सक्रिय हैं और वो लोगों की सेवा करने का काम कर रही है. वो सभी आशा कार्यकर्ता भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की सीख दे रही है. इसलिए मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जो इस संकट की घड़ी में प्रदेश के लिए काम कर रहे हैं.