मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Urban Body Election 2022: रिलैक्स मोड में राजनीति के खिलाड़ी, शिवराज ने बैडमिंटन तो सिंधिया ने टेबिल टेनिस में दिखाया टैलेंट - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

एमपी में नगरीय निकाय चुनाव 2022 (Urban Body Election 2022) के पहले चरण का प्रचार प्रसार खत्म हो गया है. जिसके बाद मैराथन चुनाव प्रचार में जुटे नेताजी आराम फरमाते और अपना शौक पूरा करते नजर आए. सोमवार को ग्वालियर में प्रचार और रोड शो के बाद सिंधिया ने जहां टेबल टेनिस खेल कर खुद रिलैक्स करते नजर आए तो वहीं सीएम शिवराज ने बैडमिंटन में अपना टैलेंट दिखाया.

CM Shivraj and Scindia in relax mode after campaigning
प्रचार के बाद रिलैक्स मोड में सीएम शिवराज और सिंधिया

By

Published : Jul 5, 2022, 3:34 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election 2022) के पहले चरण का चुनाव प्रचार थमते ही नेताओं ने सियासी मैदान से बाहर खुद को रिफ्रेश रखने के लिए खेल के मैदान में हाथ आजमाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां भोपाल में बैडमिंटन के कोर्ट में नजर आए (CM Shivraj played badminton), तो वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेबिल टेनिस में अपना कौशल दिखाया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खेला बैडमिंटन

सीएम शिवराज ने बैडमिंटन गेम का लिया आनंद:राज्य में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार की शाम को थम गया. इसके बाद लगातार चुनाव प्रचार में लगे नेताओं ने कुछ राहत महसूस की. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज चौहान राजधानी के भोजपुर क्लब पहुंचे और यहां उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट पर पहुंचकर रैकेट उठाया और कोर्ट पर जमकर पसीना बहाया. (CM Shivraj Singh Chouhan played badminton). चौहान ने बैडमिंटन खेलते हुए अपना एक वीडियो ट्वीटर हैंडिल पर साझा करते हुए लिखा, "चुनाव के प्रचार प्रसार से आज फुरसत मिली तो भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित भोजपुर क्लब के सदस्यों के साथ बैडमिंटन का आनंद लिया. बहुत दिनों पश्चात कुछ पल ऐसे ही बिताकर मन अत्यंत प्रफुल्लित और आनंदित हो गया. ऐसा लगा कि बचपन फिर से लौट आया. सच में मजा आया."

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में खेला टेबल टेनिस

Urban Body Election 2022: भाजपा की जनसंपर्क रैली में लगे कांग्रेस जिंदाबाद के नारे, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सिंधिया ने टेबिल टेनिस में आजमाए हाथ:दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर में भाजपा उम्मीदवार का प्रचार,रोड शो और सभाएं कर रहे थे. प्रचार खत्म होने के बाद सोमवार की शाम को सिंधिया काफी रिलैक्स थे और टेबिल टेनिस की टेबिल पर पहुंचकर भाजपा की महापौर उम्मीदवार सुमन शर्मा के साथ टेबिल टेनिस खेला. (Jyotiraditya Scindia played table tennis in Gwalior)

ABOUT THE AUTHOR

...view details