मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CM Shivraj Delhi Visit सीएम शिवराज की PM Modi से मुलाकात टली, अब राष्ट्रपति सहित केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे - युवा मोर्चा का अभियान शुरू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह CM Shivraj की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi से होने वाली मुलाकात टल गई है. पीएम मोदी की व्यस्तता के चलते ये मुलाकात टाली गई है. अब 30 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. सीएम उनसे कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम प्रदेश में आई बाढ़ और राहत राशि को लेकर चर्चा करेगे. सीएम शिवराज अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. CM Shivraj meeting PM postponed, CM Shivraj in Delhi August 30, Now CM meet President

MP Yuva Morcha campaign start
युवा मोर्चा का अभियान शुरू

By

Published : Aug 29, 2022, 1:38 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच होने वाली मुलाकात पर लोगों की नजरें टिकी थीं. लेकिन ये मुलाकात टल गई है. बता दें कि बीते अप्रैल माह में सीएम शिवराज की पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी. तब सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से भगवान महाकाल मंदिर के कॉरिडोर का उद्घाटन करने की गुजारिश की थी. इसकी सहमति पीएम मोदी ने दे दी थी. समय की कमी के कारण पीएम मोदी के साथ होने वाली मीटिंग रद्द की गई है. अब सीएम शिवराज 30 अगस्त को दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मीटिंग करेंगे. सीएम शिवराज वित्त मंत्री से मध्यप्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का ब्यौरा देंगे.

युवा मोर्चा का अभियान शुरू

युवा मोर्चा का अभियान शुरू :इधर, सीएम शिवराज ने सोमवार को भारतीय युवा मोर्चा के हरे- भरे मध्य प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया. ये कार्यक्रम भोपाल के स्मार्ट पार्क में किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल हुए. प्रदेश में युवा मोर्चा ने 75 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है. यह अभियान 3 चरणों में होगा. पहला चरण 17 सितम्बर को पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होगा.

CM Shivraj Singh in Mirzapur मां विंध्यवासिनी की पत्नी संग की पूजा, माता से देश-प्रदेश पर आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की

देश बनाने का मिशन है बीजेपी :कार्यक्रम में सीएम शिवराज कहा कि बीजेपी सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है. बल्कि देश बनाने का एक मिशन है. इस अभियान को पूरा करना है. अभी हमने पेड़ लगाने का काम हाथ में लिया है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में आई बाढ़ का जिक्र भी किया. चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा कि आधा पकिस्तान बह गया. प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है. पेड़ों की कमी के कारण ग्लोबल वार्मिंग का बुरा असर पड़ रहा है. सीएम ने कहा कि मैंने भी रोज प्रतिदिन पौधा लगाने का संकल्प लिया है. जब तक पौधा नहीं लगाता मेरे पैर कहते हैं चलो शुरू करो. CM Shivraj meeting PM postponed, CM Shivraj in Delhi August 30, Now CM meet President

ABOUT THE AUTHOR

...view details