मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनकर दिखे सीएम, लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील - सीएम शिवराज ने ली बैठक

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मध्य प्रदेश में बढ़ती जा रही है. सीएम शिवराज ने आज फिर मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रदेश के हालातों का जायजा लिया.

cm shivraj meeting
अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Mar 26, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 8:35 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मध्य प्रदेश सरकार भी कड़े कदम उठा रही है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए प्रदेश की स्थितियों का जायजा लिया. सीएम ने मीटिंग में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा.

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लड़ने में मध्य प्रदेश सरकार जरुरी कदम उठा रही है. इस लड़ाई में शामिल करोड़ों गरीब मजदूरों के लिए दो वक्त की रोटी के लिए भी एक बड़ी जंग लड़नी पड़ रही है. जिसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने आगामी तीन महीने तक पांच किलो चावल और एक किलो दाल अतिरिक्त राशन देने की घोषणा की है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार मध्यप्रदेश के हालातों का जायजा ले रहे हैं.

रजनीश अग्रवाल, प्रवक्ता, बीजेपी

रजनीश अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रदेश में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से सख्ती दिखा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें और इस लड़ाई में मदद करें.

Last Updated : Mar 26, 2020, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details