मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

निजी स्कूलों की फीस वसूली पर सीएम सख्त, कहा- नहीं करने दी जाएगी मनमानी - भोपाल न्यूज

निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने के मामले में सीएम शिवराज सिंह सख्त हो गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निजी स्कूलों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

bhopal
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Aug 29, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 7:12 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में निजी स्कूलों की ज्यादा फीस वसूलने के मामले में अब प्रदेश के मुखिया सख्त हो गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए हैं और कहा कि प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी. इस संकटकाल में निजी स्कूलों को अभिभावकों से अनाप शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश समेत भोपाल, इंदौर और दूसरे शहरों में निजी स्कूलों की मनमानी फीस को लेकर अभिभावक खासे परेशान हैं. अभिभावक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को भी निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस को लेकर पत्र लिखा था. लेकिन अब अभिभावकों की परेशानी दूर होती नजर आ रही है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निजी स्कूलों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने खुद इस मामले में ट्विटर पर लिखा कि, निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी. इस संकटकाल में निजी स्कूलों को अभिभावकों से अनाप- शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा. इंदौर प्रवास के दौरान कुछ महिलाओं ने सीएम शिवराज का काफिला रोककर उनसे निजी स्कूलों की शिकायत की थी.

सीएम को रोक लिया था महिलाओं ने

बता दें, शुक्रवार को सीएम शिवराज के इंदौर दौरे के दौरान कुछ महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिल रोक दिया था और फीस को लेकर शिकायत की थी, मुख्यमंत्री ने महिलाओं की शिकायत को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा था कि, वो जल्द ही इस मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे.

Last Updated : Aug 29, 2020, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details