शहडोल। प्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए सीएम शिवराज अब योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर बुलडोजर मामा के नाम से अपनी नई पहचान बना रहे हैं. शहडोल जिले में भी सीएम के निर्देश पर दुष्कर्म के आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलाया गया. आरोपी अब्दुल शादाब उस्मानी पर 28 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज है. जिसमें पीड़िता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मंगलवार को आरोपी के घर को प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया.
गैंगरेप के बाद की थी हत्या
पुरानी बस्ती निवासी 28 साल की एक महिला के साथ शादाब ने अपने दो नौकरों के साथ मिलकर गैंगरेप किया था. आरोपी क्षीरसागर में पिकनिक ले जाने के बहाने बीते 19 मार्च को युवती को अपने साथ ले गए थे. जिसके बाद वहां गैंगरेप किया और युवती को मौत के घाट उतार दिया था. मामले में सोहागपुर व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.