मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP के कई जिलों में संक्रमण फैलाने के लिए जमाती जिम्मेदारः सीएम शिवराज - भोपाल न्यूज कोरोना

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक फिर जमात के लोगों को कड़ी चेतावनी दी है, सीएम ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में कोरोना का संक्रमण फैलाने के लिए जमाती जिम्मेदार हैं. ये लोग तत्काल सामने आएं, नहीं तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

cm shivraaj
सीएम शिवराज

By

Published : Apr 11, 2020, 12:12 PM IST

भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य के कई जिलों में जमात के लोगों की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो लोग संक्रमण को छुपाएंगे और निर्देशों का उल्लंघन करेंगे, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, मगर कुछ लोगों के संक्रमण छुपाने की वजह से ये संक्रमण फैला है. सभी धर्म के लोग सहयोग कर रहे हैं, मगर कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं, वो अपनी पहचान छुपा रहे हैं. संक्रमण को छुपाने की कोशिश हो रही है. जमात के कुछ लोगों ने जो संक्रमण छुपाया है, उससे प्रदेश के कई जिलों में यह संक्रमण पहुंच गया.

'जमातियों ने प्रदेश के कई जिलों में फैलाया संक्रमण'

सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि ये उनकी खुद की जिंदगी का सवाल नहीं है. वो अपनी जिंदगी को तो खतरे में डाल ही रहे हैं, दूसरों की जिंदगी से भी खेल रहे हैं. दूसरों की जिंदगी से खेलने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती. इसलिए सख्त कार्रवाई होगी. कुछ लोगों के खिलाफ आज भी कार्रवाई हुई है. उनकी गिरफ्तारी हुई है.

अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संबंधी पर्याप्त चिकित्सा सामग्री उपलब्ध है. प्रदेश में सात टेस्टिंग लैब कार्य कर रहे हैं, जिनमें 1000 से अधिक प्रतिदिन टेस्ट की क्षमता है.अगले सप्ताह तक ये 1200 प्रतिदिन पहुंच जाएगी. बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए 28 डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाए गए हैं. इसके अलावा 87 अस्पताल और 540 कोविड केअर सेंटर कोरोना संबंधी जांच और इलाज लगातार काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details