मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सीएम शिवराज ने किया पीएम मोदी का महिमा मंडन! कहा नरेंद्र मोदी सुपर ह्यूमन हैं, उनमें भगवान का अंश है - सीएम शिवराज ने कहा पीएम मोदी में भगवान के निशान

पणजी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे देश ने विकास किया और विश्व में हमारी छवि सुधरी है. अब विदेश में भारतीय होने के नाते हमें विशेष सम्मान प्राप्त होता है. भारत का दुनिया में मान, सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है'.

CM Shivraj praised PM Modi in Panaji
पणजी में सीएम शिवराज ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की

By

Published : Feb 2, 2022, 5:32 PM IST

पणजी/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सुपर ह्यूमन हैं और उनमें भगवान का अंश हैं. सीएम चौहान ने गोवा के डाबोलिम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की चुनावी रैली में कहा कि मैं देखता हूं कि नरेंद्र मोदी में अनंत शक्तियों का भंडार है. एक व्यक्ति इतना काम कैसे कर सकता है? कांग्रेस ने इससे पहले वर्षों तक सरकार चलाई थी. क्या आप जहां भी गए थे वहां विकास दिखाई दिया था?

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को सुपर ह्यूमन बताया।

सीएम चौहान ने कहा कि मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैं एक मुख्यमंत्री और एक भाजपा कार्यकर्ता हूं. मैं जो दिल में महसूस करता हूं वह कह रहा हूं. यह सौभाग्य की बात है कि देश में नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री है. उनका एक अविश्वसनीय व्यक्तित्व है. सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशों में भारत का गौरव बढ़ाया है. जब कांग्रेस सत्ता में थी, विदेशों में लोग हमारी उपेक्षा करते थे जब हम कहते हैं कि हम भारत से आते हैं तो कोई सम्मान नहीं था, वे हमें गर्व से नहीं देखते थे. भारत की चर्चा भ्रष्टाचार से संबंधित मुद्दों पर की जाती थी.

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details