मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जगदीप के निधन पर CM शिवराज ने जताया दुख, कहा-आपका नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं था - #सूरमाभोपाली

मशहूर फिल्म अभिनेता जगदीप के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दुख जताया. जगदीप मूल रुप से मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले थे. फिल्म जगत में उन्हें सूरमा भोपाली के नाम से जाना जाता था.

jagdeep
जगदीप का निधन

By

Published : Jul 9, 2020, 2:36 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 3:48 AM IST

भोपाल। बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें फिल्म जगत में सूरमा भोपाली के नाम से भी जाना जाता था. जगदीप के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर दुख जताया. सीएम ने लिखा हमारा दिल जीतने वाले सय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप जी आज हमारे बीच नहीं रहे. बस एक बात कहना चाहूंगा आपका नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं था.

सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर अभिनेता जगदीप का जन्म दतिया जिले में 29 मार्च 1939 को हुआ था. उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में करीब 400 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. लेकिन फिल्म शोले में उनके द्वारा निभाया गया सूरमा भोपाली के किरदार ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई. जिसके बाद लोग उन्हें इसी नाम से बुलाने लगे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि दतिया की माटी में जन्में, अपने हास्य अभिनय से कलाप्रेमियों के बीच सशक्त छाप छोड़कर सूरमा भोपाल जैसे चरित्र को अमर करने वाले सिने अभिनेता जगदीप जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं.

लोकप्रिय था सूरमा भोपाली का किरदार

जगदीप के सूरमा भोपाल के किरदार की लोकप्रियता इतनी थी कि इस नाम से ही एक फिल्म भी बनाई गई थी. जिसके मुख्य अभिनेता भी जगदीप ही थे और इस फिल्म की पूरी शूटिंग राजधानी भोपाल में ही की गई थी. जगदीप का भोपाल से बड़ा लगाव रहा है और वे अक्सर यहां पर आया करते थे.

सभी कलाकारों के साथ किया काम

जगदीप ने अपने फिल्मी कैरियर के दौरान कई फिल्म अभिनेताओं के साथ काम किया है यहां तक कि आज की युवा पीढ़ी के बड़े स्टार सलमान खान और आमिर खान के साथ भी उन्होंने फिल्म अंदाज अपना अपना में सलमान के पिता का रोल निभाया था. उनके द्वारा निभाए गए सभी हास्य किरदारों को आज भी पसंद किया जाता है. हालांकि वृद्धावस्था होने के चलते उन्होंने लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. फिल्म अभिनेता जगदीप के कैरियर की शुरूआत वर्ष 1951 में बीआर चोपड़ा की फिल्म अफसाना से हुई थी इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था.

हास्य अभिनेता के तौर पर बनाई पहचान

जगदीप ने जिस समय फिल्म इंडस्ट्री में हास्य अभिनेता के तौर पर अपने आप को स्थापित किया. उस समय उनके सामने कई दिग्गजों हास्य अभिनेता पहले से मौजूद थे लेकिन अपनी बेहतरीन एक्टिंग और अच्छी हास्य टाइमिंग की वजह से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्मों में भोपाली अंदाज हमेशा दिखाई पड़ा है. फिल्म अभिनेता जगदीप के अभिनय को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी सराहा था. फिल्म अभिनेता जगदीप के चले जाने के बाद राजधानी भोपाल में भी उनके प्रशंसकों को बेहद निराशा हुई है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 3:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details