भोपाल। बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें फिल्म जगत में सूरमा भोपाली के नाम से भी जाना जाता था. जगदीप के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर दुख जताया. सीएम ने लिखा हमारा दिल जीतने वाले सय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप जी आज हमारे बीच नहीं रहे. बस एक बात कहना चाहूंगा आपका नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं था.
सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर अभिनेता जगदीप का जन्म दतिया जिले में 29 मार्च 1939 को हुआ था. उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में करीब 400 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. लेकिन फिल्म शोले में उनके द्वारा निभाया गया सूरमा भोपाली के किरदार ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई. जिसके बाद लोग उन्हें इसी नाम से बुलाने लगे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि दतिया की माटी में जन्में, अपने हास्य अभिनय से कलाप्रेमियों के बीच सशक्त छाप छोड़कर सूरमा भोपाल जैसे चरित्र को अमर करने वाले सिने अभिनेता जगदीप जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं.
लोकप्रिय था सूरमा भोपाली का किरदार
जगदीप के सूरमा भोपाल के किरदार की लोकप्रियता इतनी थी कि इस नाम से ही एक फिल्म भी बनाई गई थी. जिसके मुख्य अभिनेता भी जगदीप ही थे और इस फिल्म की पूरी शूटिंग राजधानी भोपाल में ही की गई थी. जगदीप का भोपाल से बड़ा लगाव रहा है और वे अक्सर यहां पर आया करते थे.