भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होने (CM Shivraj did Surya Namaskar) वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. यह फैसला सीएम शिवराज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया. शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर सूर्य नमस्कार किया. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि आज युवा दिवस है, सूर्य नमस्कार करने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रहता है. इसलिए सभी को योग और सूर्य नमस्कार करना चाहिए. योग करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, कई बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है. सीएम ने कहा कि निरोग शरीर पहला सुख है. हम स्वस्थ शरीर के माध्यम से ही कोई काम कर सकते हैं. इसलिए योग को अपने जीवन में अपनाएं. योगी की परमपरा आज की नहीं है यह सदियों पुरानी है. आज दुनिया का हर देश योग करता है. इसके साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के संदेश को भी लोगों को बताया.
कमल पटेल और तुलसी सिलावट ने सर्किट हाउस में किया योग