भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल लिया है, उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर भगवान राम की फोटो लगाई है, जिस पर लिखा है कि अहम आगतोस्मि.
राम मंदिर के शिलान्यास से पहले सीएम शिवराज ने बदली ट्विटर प्रोफाइल, लिखा- अहम आगतोस्मि - राम मंदिर निर्माण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमि पूजन से कुछ देर पहले अपनी ट्विटर प्रोफाइल बदलकर भगवान राम की फोटो लगाते हुए लिखा-अहम आगतोस्मि.
इसी के साथ सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'श्रीराम, जयराम, जय-जय राम. राम हमारे अस्तित्व हैं. राम हमारे आराध्य हैं. राम हमारे प्राण हैं. श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. आज की हर घड़ी मंगलदायी है. सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है. प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपनी ट्विटर प्रोफाइल बदलकर भगवान राम की फोटो लगा दिए हैं. मध्यप्रदेश बीजेपी के ट्विटर हैंडल का भी प्रोफाइल बदल दिया गया है.