मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश के नेताओं के घर भी गाजेबाजे के साथ विराजे श्रीजी , कांग्रेस ने शिवराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा पर कसा तंज - मध्य प्रदेश के नेताओं के घर भी गाजेबाजे के साथ विराजे श्रीजी

इस बार भोपाल के न्यू मार्केट से जहां से सीएम शिवराज सिंह गणेश प्रतिमा लेकर आते हैं वहीं से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उनसे पहले गणेश जी की मूर्ति अपने घर लेकर आ गए. जिसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने गणेश स्थापना को लेकर सीएम और सीएम इन वेटिंग के बीच गणेशजी को मनाने की होड़ लिखते हुए एक ट्वीट किया है.

cm-shivraj-brought-ganesh-idol
मध्य प्रदेश के नेताओं के घर भी गाजेबाजे के साथ विराजे श्रीजी

By

Published : Sep 10, 2021, 10:10 PM IST

भोपाल।देश दुनिया के तमाम बप्पा भक्तों की तरह मध्य प्रदेश के बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने गणपति की स्थापना और पूजा अर्चना की. सीएम शिवराज सिंह चौहान सपरिवार गणेशजी की भक्ति में लीन रहे तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इको फ्रेंडली और गाय के गोबर से बने श्रीजी की स्थापना की. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा भी अपने समर्थकों सहित स्थापना के लिए बाजार में भगवान गणेश की प्रतिमा लेने पहुंचे हालांकि इस दौरान वे मीडिया से चर्चा के दौरान विघ्नहर्ता से आम आदमी को महंगाई से मुक्ति देने की कामना करते हुए सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके.

नेताओं के घर भी गाजे-बाजे के साथ विराजे श्रीजी
पिछले साल कोरोना के डर के चलते भले ही लोगों ने थोड़ी सतर्कता बरतते हुए गणपति स्थापना की थी, लेकिन इस बार ये डर थोड़ा कम दिखाई दिया. मध्य प्रदेश में भी नेताओं के घरों और पंडालों में भगवान गणेश पूरे गाजे-बाजे की साथ विराजे. बीजेपी मध्यप्रदेश वीडी शर्मा जहां चतुर्थी के 1 दिन पहले ही श्रीजी के मूर्ति लेकर आ गए थे वहीं सीएम शिवराज सिंह सपरिवार भगवान गणेश की मूर्ति लेने न्यू मार्केट पहुंचे. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने घर पर ईको फ्रेंडली गणेश की स्थापना की. मिश्रा गाय के गोबर से बनी श्रीजी के पवित्र मूर्ति को पाकर मिश्रा काफी खुश भी नजर आए. सीएम और होम मिनिस्टर ने प्रदेश की जनता को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना से सावधान रहने और कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की.

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के घर भी विराजे गणेश

बीजेपी के बड़े नेताओं के अलावा कांग्रेस नेताओं के घर भी भगवान गणेश की स्थापना हुई. कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पीसी शर्मा ने इस मौके पर भगवान विघ्नहर्ता से प्रदेशवासियों की परेशानियों को कम करने और गणेशोत्सव के 10 दिनों में भगवान से महंगाई को कम करने की प्रार्थना करेंगे. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के एक ही जगह से पहले और बाद में गणेश मूर्तियां खरीदने को लेकर तंज भी कसा उन्होंने ट्वीट किया कि बीजेपी के सीएम और सीएम इन वेटिंग के बीच गणेश स्थापना को लेकर होड़ चल रही है. इस बार नरोत्तम मिश्रा उसी जगह से सीएम शिवराज सिंह से पहले गणेश जी की मूर्ति लेकर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details