भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमित उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ टीआई यशवंत पाल की मौत हो गई, यशवंत पाल को कोरोना संक्रमित होने के बाद इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. थाना प्रभारी की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दुख जताया है. साथ ही सीएम ने दिवंगत टीआई के परिवार को 50 लाख रुपए, असाधारण पेंशन, बेटी फाल्गुनी को उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति और यशवंत पाल को मरणोपरांत कर्मवीर पदक से सम्मानित करने का एलान किया है.
TI की मौत पर CM ने जताया दुख, कहा- बेटी फाल्गुनी की SI के पद पर होगी नियुक्ति - भोपाल न्यूज
उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ टीआई यशवंत पाल की कोरोना से मौत हो गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी मौत पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही टीआई की बेटी फाल्गुनी को उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति करने का एलान किया है.
शिवराज सिंह चौहान ने टीआई यशवंत पाल को श्रद्धांजलि दी. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि COVID19 से लड़ते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर प्राण त्याग देने वाले उज्जैन नीलगंगा के थाना प्रभारी यशवंत पाल जी को विनम्र श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें. हम सब उनके परिवार के साथ हैं.
यशवंत पाल उज्जैन के अम्बर कॉलोनी जोकि कंटेन्मेंट एरिया है. वहां ड्यूटी करने के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को टीआई यशवंत को वेंटिलेटर पर रख गया था, लेकिन आज सुबह टीआई कोरोना से जंग हार गए. सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली.