भोपाल। उमा भारती का शराबबंदी राग अलाप बंद नहीं हो रहा. लेकिन सीएम शिवराज के साथ पौधा लगाने के बाद उमा भारती की शराबबंदी को लेकर चुप्पी सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गई है. सीएम शिवराज ने उमा भारती से कहा कि प्रदेश में शराब सड़क पर उतरकर नहीं, बल्कि सामाजिक अभियान से बंद होगी. सीएम शिवराज के साथ पौधारोपण करने के बाद उमा भारती उनके साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंची. उमा भारती ने सीएम के साथ पौधारोपण को लेकर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन मुख्यमंत्री ने जरूर कहा कि उमा भारती के साथ उन्होंने पौधारोपण और शराब मुक्ति और नशा मुक्ति के संबंध में उन से चर्चा की.
शराबबंदी पर शिवराज और उमा की जुगलबंदी
मुख्यमंत्री शिवराज ने आखिरकार उमा भारती को मना ही लिया. सीएम ने अपने ट्वीट में कहा, शराब मुक्ति और नशा मुक्ति को लेकर उनसे बातचीत हुई और नशा मुक्त समाज के लिए सरकार और सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों को जन जागरण करना होगा. माना जा रहा है कि उमा भारती ने सरकार पर लगातार दबाव बनाया और अपने लोगों को एडजस्ट भी कराया. उमा के बयान शिवराज सरकार की मुसीबत बन रहे थे और शिवराज सिंह ने उमा भारती को मना लिया है. जिस तरह से शिवराज ने लिखा कि उमा भारती शराब मुक्ति के लिए सामाजिक चेतना का अलख जगाएगीं.
शराबबंदी पर उमा भारती को मिला ऊर्जा मंत्री का साथ, तोमर बोले- शराब बैन होनी चाहिए लेकिन लोगों का जागरूक होना भी जरूरी