मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी में ऑल इज नॉट वेल, CM के सम्मान समारोह में नरोत्तम मिश्रा ने छोड़ा मंच, वीडियो वायरल - सीएम हाउस में था सम्मान समारोह

शनिवार को ओबीसी आरक्षण को लेकर आयोजित सीएम हाउस पर आयोजित सीएम के सम्मान समारोह में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए, लेकिन कार्यक्रम के आखिर में वे मंच छोड़कर चले गए.

Narottam Mishra left the stage
सीएम के कार्यक्रम में नरोत्तम ने छोड़ा मंच

By

Published : May 21, 2022, 7:44 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच की तल्ख़ियां एक बार फिर सामने आई हैं. ओबीसी आरक्षण को लेकर आयोजित सीएम हाउस पर आयोजित सीएम के सम्मान समारोह में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए, लेकिन कार्यक्रम के आखिर में वे मंच छोड़कर चले गए. इससे पहले जब ओबीसी आरक्षण को लेकर लोग सीएम का सम्मान कर रहे थे, तब नरोत्तम मिश्रा ने मंत्री भूपेंद्र सिंह का कुर्ता पकड़ते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के बगल में खड़ा कर दिया और खुद मंच से नीचे उतरने लगे. इस दौरान मंत्री रामखेलावन पटेल ने उन्हें रोका भी, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर वे मंच छोड़कर चले गए.

सीएम के कार्यक्रम में नरोत्तम ने छोड़ा मंच

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा ही मामला:इसके पहले भी नरोत्तम भोपाल के जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन के दौरान भी सीएम के सम्मान में खड़े हुए भूपेंद्र सिंह का कुर्ता खींचकर उन्हें बैठने का इशारा करते हुए नजर आए थे.

सीएम के साथ ग्वालियर जाना था इसलिए आराम करने गए:वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे नरोत्तम मिश्रा सीएम से कन्नी काटना चाहते हों, लेकिन वे कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री का गुलदस्ता से सम्मान कर चुके थे. मिश्रा के मंच छोड़ने की वजह उनका कुछ देर बाद ही सीएम के साथ ग्वालियर जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. इससे पहले नरोत्तम मिश्रा अपने निवास पर जाकर कुछ देर आराम करना चाहते थे. गृहमंत्री के करीबियों के मुताबिक 1:00 बजे से 2:00 बजे तक आराम करते हैं, लेकिन इस सम्मान समारोह के कार्यक्रम की टाइमिंग भी उनके आराम के वक्त की थी. इसलिए वे मंच छोड़कर चले गए.

भाजपा की अंतर्कलह एक बार फिर सामने आयी: कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस मामले को लेकर तंज कसते हुए कहा है किशिवराज जी के सम्मान में खड़े होने वाले मंत्री अरविंद भदौरिया का कुर्ता खिचने वाले गृहमंत्री को भाजपा के कार्यक्रम में भाषण देने का मौक़ा नही मिलने पर वो कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चलते बने. उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार में गृहमंत्री की उपेक्षा लगातार जारी है. जो बताता है कि बीजेपी के नेताओं के बीच कितनी अंतर्कलह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details