राजगढ़। देशभर में कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर डर और चिंता है. सीएम शिवराज सिंह (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने भी लोगों से अपील की है कि ऐसा कोई काम ना करें, जिससे हमें कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) का सामना करना पड़े. शिवराज सिंह भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए राजगढ़ पहुंचे थे.
Cm Alert On Corona Third Wave: बढ़ने लगे केस, आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने (Cm Shivraj Singh Chouhan) एक बार फिर लोगों से अपील की है कि भीड़ भाड़ से बचें. संक्रमण ना फैलने दें. आप लोग खुद को भीड़भाड़ और ऐसी जगह सही जाने से बचे जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा ना फैले. (Corona Third Wave) सीएम ने कहा कि कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. मध्य प्रदेश में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में केस भी बढ़ने लगे हैं. (Corona Third Wave) मुंबई, नागपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. दक्षिण में भी कोरोना फिर से तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए हमें अलर्ट रहना है. कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना है. मास्क जरूर पहनना है. मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते केस को लेकर आपात बैठक बुलाई है (Meeting On Corona). यह बैठक एक घंटे चलेगी.
Cm Alert On Corona Third Wave: दूसरी डोज जरूर लगवाएं