भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच होने वाली मुलाकात पर लोगों की नजरें टिक गई हैं. बीते अप्रैल माह में सीएम शिवराज की पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी. तब सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से भगवान महाकाल मंदिर के कॉरिडोर का उद्घाटन करने की गुजारिश की थी. इसकी सहमति पीएम मोदी ने दे दी थी. पीएम मोदी महाकाल मंदिर परिसर के कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.
मध्यप्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के लिए न्यौता देंगे :सूत्र बताते हैं कि जनवरी में हो रही मध्यप्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में भी पीएम मोदी को शामिल होने का न्योता सीएम देंगे. मध्यप्रदेश में एक लाख युवाओं रोजगार व नौकरी दी जाएगी, यह जानकारी भी पीएम को उपलब्ध कराई जाएगी. भारत की 5 ट्रिलियन इकोनॉमी में मध्यप्रदेश 550 अरब डॉलर का योगदान कैसे देगा, इस बारे में सीएम शिवराज अपना रोडमैप पीएम के सामने रखेंगे. बता दें कि पीएम मोदी के साथ नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्य प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है, आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है.