मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Women’s Day Special: महिला पुलिसकर्मी कर रहीं सीएम की सुरक्षा, जानें मुख्यमंत्री ने क्या दिया तोहफा... - महिला सशक्तिकरण में एमपी की अहम भूमिका

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पुलिसकर्मी सीएम की सुरक्षा कर रहीं हैं. सीएम ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति के साथ पौधारोपण भी किया. सीएम ने कहा, '700 थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाए गए हैं और थानों में स्कूटी की व्यवस्था की गई है.' शिवराज सिंह ने ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की पुलिस कर्मियों के 100 वाहनों को फ़्लैग ऑफ किया.

CM Shivraj wishes International Women's Day
सीएम शिवराज ने दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

By

Published : Mar 8, 2022, 1:38 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पौधारोपण करते हुए स्मार्ट पार्क में करंज का पौधा लगाया. सीएम शिवराज ने साल भर में 400 से ज्यादा पौधे लगाए हैं. 'महिला दिवस पर मैं सभी बेटियों-माताओं-बहनों को शुभकामनाएं देता हूं. बिना महिला सशक्तिकरण के कोई भी राष्ट्र सफल नहीं हो सकता है'. सीएम शिवराज सिंह चौहान महिला दिवस पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को पोषण आहार संयंत्र की सौगात देंगे. साथ ही 300 करोड़ रूपये के बैंक ऋण का वितरण भी करेंगे.

महिला सशक्तिकरण में एमपी की अहम भूमिका

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मी को दी गई. सीएम ने कहा कि एडीजी (महिला अपराध) प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और मध्यप्रदेश पुलिस की बेटियों आज मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रहीं हैं. महिला-सशक्तिकरण और आत्म-निर्भरता के लिये मध्यप्रदेश अहम भूमिका निभा रहा है. CM ने कहा, '700 थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. थानों में स्कूटी की व्यवस्था की गई है, जिससे महिला पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर जा सके'. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज 100 वाहन महिला पुलिस कर्मियों को दिए जा रहे हैं, जिससे वह सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंच कर माताओं-बहनों की मदद कर सकें. आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल से 'ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क' की पुलिस कर्मियों के 100 वाहनों को फ़्लैग ऑफ किया.

Women's Day: महिलाओं को पोषण आहार संयंत्र की सौगात के साथ ही करोड़ों रूपये का बैंक ऋण वितरण करेंगे सीएम शिवराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details