भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के खबरों के बीच मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने मंगलवार सुबह राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की. करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है.
मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM कमलनाथ
भोपाल में सीएम कमलनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे. उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि यह चर्चा सरकार के 6 माह पूरे होने पर की गई है.
प्रदेश में कमलनाथ सरकार के 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने के बाद सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की, गौरतबल है कि 8 जुलाई से मध्यप्रदेश का बजट सत्र भी शुरू होना है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यपाल के बीच बातचीत हुई है.
राज्यपाल से मिलने के बाद सीएम कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि फिलहाल वो मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं करने वाले हैं. इससे पहले खबर थी कि 8 जुलाई को शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले कमलनाथ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है, जिसमें 6 नये मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है लेकिन कमलनाथ ने तमाम कयासों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है.