मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दिग्गी के बाद CM ने भी BJP पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, कहा- पैसा मिल रहा है, तो ले लेना - CM कमलनाथ

सीएम कमलनाथ ने भी दिग्विजय सिंह के दावों का समर्थन करते हुए कहा कि, 'बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश में लगी है. बीजेपी को डर है कि 15 साल के घोटाले जनता के सामने आ जाएंगे'

cm kamal nath
कमलनाथ

By

Published : Mar 3, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:21 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान पर अब सीएम कमलनाथ का भी बयान आया है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीजेपी पर लगाए गए हॉर्स ट्रेडिंग आरोपों का समर्थन करने हुए सीएम ने कहा कि, 'बीजेपी को डर है कि उनके 15 साल के घोटाले सामने आ जाएंगे, यही वजह है कि, विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश कर रहे हैं'. उन्होंने कहा की, 'कांग्रेस विधायक कहीं नहीं जाने वाले, लेकिन फ्री का पैसा मिले तो ले जरुर लेना'.

कमलनाथ, मुख्यमंत्री

सीएम कमलनाथ ने कहा कि, दिग्विजय सिंह ने जो आरोप बीजेपी पर लगाए है, वे सही हैं.

पैसे मिले तो लेना

जब कमलनाथ से पूछा गया कि, कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. इस पर उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस विधायक कही नहीं जाने वाले. लेकिन अगर कोई उन्हें फोकट के पैसे दे रहा है तो जरुर ले लेना चाहिए. सीएम कमलनाथ ने कहा, बीजेपी कई नेता हमारे संपर्क में हैं'.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details