भोपाल।मध्यप्रदेश में चल रहा सियासी घमासान तब तक खत्म नहीं होने वाला है, जब तक लापता चार विधायक सामने नहीं आते क्योंकि इन विधायकों के सामने आने के बाद ही पूरा मामला साफ होगा. इस ड्रामे में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, मंत्री जीतू पटवारी, तरुण भनोत और जयवर्धन सिंह सबसे ज्यादा एक्टिव रहे, जबकि बड़ा सवाल ये है कि सरकार पर संकट आने के बाद भी सीएम कमलनाथ आखिर अब तक खुलकर क्यों नहीं बोल रहे हैं.
विधायकों के गायब होने से विधायकों की वापसी तक पूरा मोर्चा मंत्रियों और दिग्विजय सिंह ने संभाला. चाहे दिल्ली दौरे की बात हो या प्रेस कॉन्फ्रेंस की, सीएम ऐन मौके पर दोनों से ही पीछे हट गए और अब तक कुछ नहीं बोले. सियासी जानकार मानते हैं कि मौजूदा हालात में कमलनाथ किसी को नाराज नहीं करना चाहते. वे प्रदेश में अपनी पकड़ भी मजबूत रखना चाहते हैं तो केंद्रीय नेतृत्व से उनके अच्छे संबंध भी उनकी चुप्पी की बड़ी वजह हो सकती है.
माना जा रहा है कि जब लापता विधायक सामने आ जायेंगे, तब मुख्यमंत्री की चुप्पी टूट सकती है. कमलनाथ राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं, वे बीजेपी पर तभी निशाना साधेंगे, जब स्थिति पर नियंत्रण के साथ ही पूरा मामला शांत हो जाएगा. तब तक दिग्विजय सिंह और मंत्री ही मोर्चा संभालेंगे.