भोपाल।आम बजट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जमकर निशाना साधा, सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है आज देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश आम बजट का भाषण लंबा ज़रूर है. लेकिन यह पूरी तरह से आंकड़ों के मायाजाल में घिरा हुआ है. यह बजट देश के लिए निराशाजनक और हवाई सपने दिखाने से ज्यादा कुछ भी नहीं है.
सीएम ने लिखा की गांव, गरीब, किसान, युवा, रोज़गार और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बजट में कुछ भी नहीं है. बेरोजगारी दूर करने के लिए और युवाओं को रोज़गार देने का कोई ज़िक्र तक इस बजट में नहीं है. किसानों की आय दोगुनी के हमेशा की तरह एक बार फिर खोखले सपने इसमें दिखाये गये. इसमें कई पुरानी योजनाओं को सजाकर दोबारा शामिल किया गया है. देश के विकास, प्रगति के रोडमैप और गिरती अर्थव्यवस्था व महंगाई को रोकने की कार्य योजना का पूरी तरह से अभाव इस बजट में नज़र आया है.