भोपाल।प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच आज सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात की. सीएम ने गर्वनर को ज्ञापन सोंपते हुए बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. लेकिन विधायकों को बंदी बनाकर फ्लोर टेस्ट कराने वाले सरकार गिराना चाहते हैं.
राज्यपाल से मिले सीएम कमलनाथ, कहा-बीजेपी ने विधायकों को बनाया बंदी - breaking
मुख्यमंत्री सीएम कमलनाथ से मुलाकात कर बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीति में भी कोरोना वायरस आ गया है. हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीति में भी कोरोना वायरस हो गया है. जब उनसे पूछा गया कि सिंधिया के नामांकन में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के विधायक भी भोपाल पहुंच रहे हैं. इस पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन सरकार स्थिर है. उन्होंने हर मामले में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दे दी है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल से बेंगलुरु विधायकों को वापस बुलाने की मांग करते हुए फ्लोर टेस्ट में शामिल कराए जाने की मांग की है. इसके अलावा बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए ज्ञापन भी सौंपा है. बताया जा रहा है कि बजट सत्र के दौरान ही फ्लोर टेस्ट होगा.