मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने का मामला गर्माया, सीएम कमनलाथ ने दिए जांच के आदेश - सीएम कमलनाथ

श्योपुर जिले की करहल तहसील में शासकीय जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने जो कार्रवाई की थी, जो अब सवालों के घेरे में आ गई है. सिख समाज के लोगों ने कार्रवाई को भेदभाव पूर्ण बताया है. जिसके बाद सीएम कमलनाथ ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

cm kamal nath
सीएम कमलनाथ

By

Published : Jan 2, 2020, 7:50 PM IST

भोपाल। श्योपुर जिले के करहल तहसील में शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जे से छुड़ाने के मामले में की गई कार्रवाई अब जांच के जद में आ गई है. मामला बढ़ने पर सीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिया है. अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई पर सिख समाज के लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाई है, साथ ही उन्होंने इस कार्रवाई को भेदभावपूर्ण करार दिया है.

नरेंद्र सलूजा, कांग्रेस नेता

सीएम का कहना है कि, किसी के साथ भी अन्याय ना हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा. जो भी कार्रवाई हो वह नियम के तहत ही होनी चाहिए. इस बात का ध्यान प्रशासन विशेष रुप से रखे. सिख समाज की शासकीय कमेटी के संयोजक नरेंद्र सलूजा की अगुवाई में सिख समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मौके पर भेजने का उन्होंने निर्णय लिया है. जो मौके पर जाकर प्रशासन की कार्रवाई की वास्तविकता जानेगा और पीड़ित पक्ष से भी मुलाकात करके उनका पक्ष भी जानेगा. जिसके बाद यह पूरी रिपोर्ट सीएम कमलनाथ को सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details