भोपाल। सीएम कमलनाथ अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. बाबूलाल गौर 7 अगस्त से अस्पताल में भर्ती है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि वह अपने बड़े भाई का हाल चाल पूछने अस्पताल आए थे. डॉक्टरों के अनुसार उनकी सेहत में थोड़ा सुधार हुआ है.
गौर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम कमलनाथ, कहा- सेहत में हो रहा सुधार
खराब स्वास्थ्य के चलते पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से का हाल जानने सीएम कमलनाथ पहुंचे. जहां सीएम ने कहा कि गौर की तबीयत में सुधार हो रहा है. उम्मीद है वो जल्द स्वस्थ होंगे.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि कि ईश्वर से वो प्रार्थना करते हैं कि बाबूलाल गौर जल्द स्वस्थ होकर फिर से लौटे. कमलनाथ ने बताया कि कल की तुलना में आज बाबूलाल गौर की तबीयत में काफी फर्क है. उनकी स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही है. सीएम ने कहा कि बाबूलाल गौर से उनके निकट संबंध है. जब वह केंद्र में मंत्री थे तब गौर साहब प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. इस दौरान मैंने उनके साथ कई विदेश दौरे किए हैं. जिसके चलते उनका गौर साहब से गहरा लगाव है.
सीएम कमलनाथ अस्पताल में करीब 30 मिनट तक रुके इस दौरान उन्होंने बाबूलाल गौर का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी चर्चा की. जबकि गौर की बहू और गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर से भी बातचीत की. वहीं सीएम कमलनाथ के साथ बाबूलाल गौर को देखने पहुंचे विधि मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाबूलाल गौर से एक बार फिर जापान जाने की बात कही तो बाबूलाल गौर ने हामी भी भरी. जिससे कहा जा सकता है वह ठीक हो रहे हैं.