भोपाल। नवरात्रि का आज आखिरी दिन है. प्रदेशभर के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. कांग्रेस और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने भी प्रदेश की जनता को नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी की बधाई दी है. प्रदेश भर में नवमीं बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है.
सीएम कमलनाथ ने दी प्रदेश की जनता को नवमी की बधाई
शिवराज सिंह चौहान ने दी नवमी की बधाई
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने दी नवमी की बधाई
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश ने भी प्रदेश की जनता को दी नवमी की बधाई
नवमीं पर प्रदेश भर में कई आयोजन किए जा रहे हैं. नवमी के दिन माता के नो रुपों में से अंतिम रुप माता सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. देवी के अंतिम दिन की पूजा के बाद उन्हें विसर्जित कर दिया जाता है. प्रदेशभर में नवमीं का हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है.