मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नक्सली हमले में शहीद जवान को सीएम कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि, मदद का किया वादा

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए भोपाल के सीआरपीएफ जवान हरीश चंद्र पाल की शहादत पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताया दुख, शहीद जवान के परिवार की हरसंभव मदद करने का किया वादा

शहीद जवान को सीएम कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 5, 2019, 8:55 PM IST

भोपाल। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए भोपाल के सीआरपीएफ जवान हरीश चंद्र पाल की शहादत पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने शहीद जवान के परिवार की हरसंभव मदद का वादा किया है.

सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा को शहीद जवान की अंतिम यात्रा में शामिल होने के निर्देश दिए हैं. शहीद हरिश्चंद्र का पार्थिव शरीर 6 अप्रैल को अमरकंटक एक्सप्रेस से भोपाल आएगा. मंत्री पीसी शर्मा मुख्यमंत्री की ओर से रेलवे स्टेशन पर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे, बाद में उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल होंगे.

शहीद जवान को सीएम कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद जवान के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की है. पूरा प्रदेश और राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में शहीद जवान के परिवार के साथ है और सरकार नियम अनुसार परिवार की हरसंभव मदद करेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details