भोपाल। आगामी नगरीय और पंचायत चुनावों को लेकर सरकार चुनावी तैयारियों में जुट गई है. सरकार जल्द ही मिशन नगरोदय कार्यक्रम करने जा रही है. 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी. इसको लेकर सीएम ने सुबह 7 बजे प्रदेश भर के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि निकायों में चल रहे निर्माण कार्यो का विषेष ध्यान रखें, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
16 से 20 मई तक यह होंगे कार्यक्रम:
- 16 मई को संबल योजना के हितग्राहियों को 600 करोड़ रुपए अनुग्रह राशि का वितरण किया जाएगा।
- 17 मई को प्रधानमंत्री आवास शहरी हितग्राहियों को गृह प्रवेश राशि 600 करोड़ और अन्य योजनाओं का प्रारंभ किया जाएगा. इनकी लागत 12 हजार करोड़ रुपए होगी.
- 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 1650 करोड़ का हस्तांतरण किया जाएगा.
- 19 मई को मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को लाभ और प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा.
- 20 मई को कायाकल्प अवार्ड का विभागीय कार्यक्रम आयोजित होगा.