भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (CM Commissioner Collectors Conference Bhopal)के जरिए अफसरों के कामकाज की समीक्षा की. इसमें प्रदेश में माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई, महिला अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की समीक्षा को प्राथमिकता से शामिल किया.
नशे के कारोबारियों से मिलीभगत बर्दाश्त नहीं
प्रदेश में भले ही अभी शराब अवैध रूप से जमकर बिक रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने एक बार फिर नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया के जरिए प्रशासन की मिलीभगत भी सामने आती है. (cm instruction strict action against drugs)जो पुलिस या कोई अन्य अधिकारी नशे का कारोबार करने वालों के साथ मिलीभगत कर रहा है, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी और उसे नौकरी से भी बर्खास्त किया जाएगा.
भू माफिया के खिलाफ लें सख्त एक्शन
सीएम ने भू माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त भूमि के उपयोग की समीक्षा की. सीएम ने कहा कि हितग्राही योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को आसानी से मिले, ऐसी व्यवस्था बननी चाहिे. इसके लिए 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा और उसकी समीक्षा की जाएगी.
विदेशी फंडिंग वाले NGO निशाने पर