मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर दौरे पर बोले भूपेश बघेल, 'एयर इंडिया को बेचने के लिए उनका सम्मान होना चाहिए' - सिंधिया के छत्तीसगढ़ दौरे पर सियासत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सिधिया अब किस चीज के मंत्री हैं. बघेल ने कहा कि एयर इंडिया को सफलतापूर्वक बेचने के लिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए. एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ भी 6 फरवरी को रायपुर दौरे पर रहेंगे.

CM Bhupesh Baghel targeted Civil Aviation Ministe
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा

By

Published : Feb 4, 2022, 8:18 PM IST

रायपुर: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. सिंधिया के दौरे को लेकर बीजेपी ने रायपुर में तैयारियां पूरी कर ली है. बीजेपी की तरफ से बताया गया है कि नागरिक उड्डयन मंत्री रायपुर में बजट कार्यक्रम और पार्टी की गतिविधि में शामिल होंगे.

सिंधिया बजट संगोष्ठी में होंगे शामिल
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिन के प्रवास पर शनिवार 5 फरवरी को सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. 12 बजे प्रदेश कार्यालय में सिंधिया मीडिया से मिलेंगे. उसके बाद होटल बेलीलॉन में दोपहर दो बजे केंद्रीय बजट 2022-23 पर होने वाले सेमीनार को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम पांच बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

सिंधिया के दौरे पर सियासत
सिंधिया के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे शासकीय कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं. उनकी पार्टी का कोई कार्यक्रम होगा, जिसकी जानकारी अबतक मुझे नहीं है. भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''एयर इंडिया तो बिक गया वह किस चीज के मंत्री रह गए. एयर इंडिया बेचने के लिए उनको सम्मानित किया जाना चाहिए.''

राहुल गांधी के दौरे के विरोध को लेकर भाजपा पर बरसे
राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान भाजपा के विरोध को लेकर बघेल ने कहा कि सिर्फ विरोध करना है इसलिए वे विरोध कर रहे थे. भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव मितान क्लब की शुरुआत हो रही है. श्रमिकों के खाते में 6000 रुपए सालाना जा रहे हैं. किसानों का धान इस साल एक करोड़ मीट्रिक टन खरीदी किया गया है. तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 रुपये प्रति मानक बोरा मिलता रहा है. क्या भाजपा इन सब का विरोध कर रही थी? आखिर वे लोग किस बात का विरोध कर रहे थे? उनका कहना था कि असहमति का पूरा सम्मान है, लेकिन विरोध का आधार होना चाहिए. भाजपा द्वारा बजट सत्र को बढ़ाए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वे पहले ही हर बार चर्चा से भाग जाते हैं. हमें सत्र बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कोरोना काल चल रहा है. जो दिल्ली की सरकार नहीं कर रही है, मध्य प्रदेश की सरकार नहीं कर रही है. छत्तीसगढ़ उससे बेहतर है. सत्र बढ़ाने की मांग करने वाले खुद ही चर्चा से भाग जाते हैं तो हम क्या करें.

6 फरवरी को कमलनाथ भी रायपुर में होंगे

PCC चीफ कमलनाथ भी 6 फरवरी रविवार को रायपुर जाएंगे. कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ 6 फरवरी को शाम 6:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे, वे शाम 7:30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details