मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

संस्कृति बचाओं मंच ने बनाए मिट्टी के बकरे, ईको फ्रेंडली बकरीद मनाने की अपील - संस्कृति बचाओ मंच ने बनाए मिट्टी के बकरे

राजधानी भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने इस बार ईको फ्रेंडली बकरीद मनाने की अपील की है. मंच के अध्यक्ष चंदशेखर तिवारी ने मिट्टी के बकरे बनावाएं हैं और मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि, वे ईको फ्रेंडली बकरीद मनाए.

bhopal news
मिट्टी के बकरे

By

Published : Jul 27, 2020, 2:48 PM IST

भोपाल। ईद के मौके पर बकरा मंडी में बकरों की लाखों रुपए तक में नीलामी की जाती है. लेकिन राजधानी भोपाल से इस बार कुछ अलग तस्वीरें सामने आई हैं. जहां इस बार संस्कृति बचाओ मंच ने इको फ्रेंडली बकरे बेचने के लिए तैयार की है. इसके लिए मंच ने मिट्टी से बने बकरे बनवाकर उन्हें बेचाना शुरू कर दिया है, ताकि ईद पर बकरों की जगह ईको फ्रेंडली कुर्बानी दी जाए.

संस्कृति बचाओं मंच ने की ईको फ्रेंडली बकरीद मनाने की अपील

मौजूदा समय में ईद और रक्षाबंधन दोनों ही त्योहार आ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने भी अपील की है कि, लोग घरों में रहकर ही त्योहार मनाए. उसी तर्ज पर संस्कृति बचाओ मंच ने भी इको फ्रेंडली कुर्बानी देने की अपील की है. सभी मुस्लिम भाई यदि इको फ्रेंडली बकरे की कुर्बानी देंगे, तो इससे पर्यावरण और कोरोना संक्रमण से भी लोगों को बचाया जा सकता है.

इको फ्रेंडली बकरे की दें कुर्बानी

संस्कृति बचाओं मंच के अध्यक्ष चंद शेखर तिवारी का कहना है कि, जिस तरीके से प्रदेश में कोरोन संक्रमण बढ़ रहा है, पर्यावरण की दृष्टि से भी देखा जाए तो, यदि मुस्लिम भाई इको फ्रेंडली बकरे की कुर्बानी देंगे, तो उससे संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा और पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी.

दरअसल. लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सरकार ने राजधानी भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन लगाया है. इसी दौरान एक तारीख को बकरीद और 4 तारीख को राखी का त्योहार आ रहा है. ऐसे में सरकार ने भी अपील की है कि, लोग घरों में रहकर त्योहार मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details