मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

NSUI का बड़ा आरोप, माखनलाल यूनिवर्सिटी को JNU बनाना चाहती है BJP, शिक्षा संस्थानों का किया जा रहा भगवाकरण - अभिनेता अक्षय कुमार भी आएंगे

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिया विश्वविद्यालय (chitra bharati film festival bhopal)राजनीति का अखाडा बनता जा रहा है. युनिवर्सिटी मे फिल्म कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को बुलाने पर एनएसयूआई और एबीवीपी आमने सामने आ गई हैं.

chitra bharati film festival
भोपाल चित्र भारती फिल्म महोत्सव

By

Published : Mar 25, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 10:25 AM IST

भोपाल।देश और प्रदेश में जानामाना माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिया विश्वविद्यालय (chitra bharati film festival bhopal) राजनीति का अखाडा बनता जा रहा है. युनिवर्सिटी मे फिल्म कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को बुलाने पर एनएसयूआई और एबीवीपी आमने सामने आ गई हैं. एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि बीजेपी एमसीयू को भी जेएनयू की तरह भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से प्रेरित राजनीति का अखाड़ा बना रही है.

फिल्म कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन पर एनएसयूआई और एबीवीपी आमने सामने

ABVP ने बताया राष्ट्रवाद, NSUI बोली शिक्षा का भगवाकरण:माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविधायलय में फिल्म द कश्मीर फाइल का प्रमोशन राजनीतिक मुद्दा बन चुका है. उसपर यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अक्षय कुमार को बुलाए जाने को कांग्रेस को बड़ा मुद्दा दे दिया. एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार पर शिक्षा संस्थानों और शिक्षा का भगवाकरण करने का आरोप लगाया है, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसे छात्रों को राष्ट्रवाद से प्रेरित करने की सीख देने वाला बताया है.

भोपाल चित्र भारती फिल्म महोत्सव

MCU को JNU बना रही है बीजेपी:कश्मीर, फिल्म कश्मीर फाइल्स और इससे जुड़ा विवाद दिल्ली के जेएनयू विश्वविद्यालय में हो चुका है. इसको लेकर भी राजनीति हुई. फिल्म में भी जो कॉलेज कैंपस दिखाया गया है उसे भी जेएनयू की तरह ही प्रचारित किया जा रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए प्रदेश सरकार और बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी एमसीयू (माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी) जेएनयू बनाना चाहती है. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी का कहना है कि बीजेपी और संघ शिक्षा का भगवाकरण करने में लगे हुए हैं और जानबूझ कर एमसीयू को भी अपनी राजनीति का हिस्सा बना रहे हैं. कांग्रेस ने भी इस मुद्दे सहित डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री के भोपाल के लोगों पर दिए गए बयान पर माफी मांगने के मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया है.

यह राजनीति नहीं राष्ट्रनीति ABVP:इस पूरे मामले पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि यह आयोजन छात्रों और नई पीढ़ी के बीच राष्ट्रवाद के विचार को मजबूत करने की कोशिश है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आयुष पाराशर का कहना है कि यह कोई राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्रनीति है.कश्मीर फाइल्स केवल मात्र फिल्म नहीं है यह कश्मीर की सच्चाई है और इस सच्चाई को भारत के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना चाहिए.

MCU में शुरू हुआ चित्र भारती फिल्मोत्सव: MCU में चौथाचित्र भारती फिल्मोत्सव 2022 (सीबीएफएफ-2022) का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में अभिनेता अक्षय कुमार और द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय बिशनखेड़ी के नवीन परिसर में शुक्रवार को शाम 6 बजे से तीन दिन तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत होगी. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बी.के. कुठियाला, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश और आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप सूर्यवंशी शामिल होंगे. इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री, सूचना एवं प्रसारण डॉ. लोगनाथन मुरुगन, प्रख्यात अभिनेता और पं. लख्मीचंद राजकीय प्रदर्शन एवं दृश्यकला विश्वविद्यालय, हरियाणा के कुलपति गजेन्द्र चौहान, फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप भी उपस्थित रहेंगे.

तीन दिन में 120 फिल्मों का होगा प्रदर्शन
25 से 27 मार्च 2022 तक होने वाले इस फिल्मोत्सव में देशभर से प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और कलाकार फिल्म निर्माण के क्षेत्र से जुड़े अपने अनुभव भी साझा करेंगे. कुठियाला ने बताया कि,फेस्टिवल का समापन 27 मार्च को रविंद्र भवन के नए बने सभागार में होगा. फिल्म फेस्टिवल के लिए 22 राज्यों से 15 भाषाओं में 712 फिल्में शामिल होने आईं थी जिसमें स्क्रीनिंग कमिटी ने 120 फिल्मों को प्रदर्शन के लिए चुना है. इन फिल्मों का प्रदर्शन अलग अलग जगहों पर किया जायेगा, जिनमें शार्ट फिल्म, डॉक्युमेंट्री, एनीमेशन और कैंपस फ़िल्में शामिल हैं. इन फिल्मों के निर्माता एवं निर्देशक भी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे.

Last Updated : Mar 26, 2022, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details