भोपाल।चित्र भारती फिल्म महोत्सव की शुरुआत आज यानी 25 मार्च से भोपाल में हुई. तीन दिवसीय महोत्सव में 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. शुक्रवार देर शाम से समारोह की शुरुआत हुई.(Chitra Bharati Film Festival 2022)
चित्र भारती फिल्मोत्सव 2022 का हुआ आगाज़ स्वच्छता अभियान से आई जागरूकता:चित्र भारती फिल्मोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि, इस देश ने 70 साल एक ऐसे प्रधानमंत्री का इंतजार किया, जो यह बता सके कि हर घर में शौचालय हो. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के कारण आज इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूकता आई है.
मनोरंजन के साथ सच बयां करती हैं फिल्में:अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि, सिनेमा मनोरंजन का माध्यम है लेकिन उसका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन हो, ऐसा नहीं है. कुछ फिल्में सच भी बयान करती हैं और सामाजिक संदेश देती हैं. इस अवसर पर अक्षय ने अपनी उन फिल्मों का उल्लेख किया, जो सामाजिक मुद्दों पर बनी हैं.
NSUI का बड़ा आरोप, माखनलाल यूनिवर्सिटी को JNU बनाना चाहती है BJP, शिक्षा संस्थानों का किया जा रहा भगवाकरण
'द कश्मीर फाइल्स' ने देश को झकझोर दिया:अक्षय ने कहा कि, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने देश को झकझोर दिया है. फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों के माध्यम से ऐसी कहानी लेकर आएं जो देश निर्माण में सहयोगी बनें. असफलताएं हमारे जीवन का हिस्सा हैं लेकिन असफलताओं के आगे हमें अपनी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, मैंने भी काफी समय असफल फिल्मों का सामना किया है. उन्होंने कहा कि, विवेक की फिल्म ने तो ऐसे रिकॉर्ड बनाए कि, मेरी फिल्म भी ज्यादा नहीं चल सकती.(Actor Akshay Kumar in Chitra Bharati Film Festival 2022)
विजेताओं को अपनी ओर से नगद पुरस्कार देंगे अक्षय:इस अवसर पर भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला ने बताया कि, अक्षय कुमार चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के पांच श्रेणियों में प्रत्येक विजेताओं को पुरस्कार में एक-एक लाख रुपये अतिरिक्त अपनी ओर से देंगे.
तीन दिन में 120 फिल्मों का होगा प्रदर्शन:25 से 27 मार्च 2022 तक फिल्मोत्सव में देशभर से प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता एवं कलाकार, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आ रहे युवाओं के साथ अपने अनुभव भी साझा करेंगे. कुठियाला ने बताया कि, फेस्टिवल का समापन 27 मार्च को रविंद्र भवन के नवीन सभागार में किया जायेगा. फिल्म फेस्टिवल के लिए 22 राज्यों से 15 भाषाओं में 712 फिल्में प्राप्त हुईं थीं, जिसमें स्क्रीनिंग कमिटी ने 120 फिल्में प्रदर्शन के लिए चुनी हैं. चार अलग-अलग स्थलों पर फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा, जिनमें शार्ट फिल्म, डॉक्युमेंट्री, एनीमेशन और कैंपस फ़िल्में शामिल हैं. इन फिल्मों के निर्माता एवं निर्देशक भी बड़ी संख्या में फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आ रहे हैं.