मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कानूनी प्रक्रिया के बिना बच्चों को गोद लेना पर होगी सजा: NCPCR

By

Published : Jul 18, 2021, 5:41 PM IST

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) (NCPCR) ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते जिन बच्चों ने अपने पालकों को खोया है, ऐसे निराश्रित बच्चों को जो गैर सरकारी संस्थाएं गोद दे रहीं उन्हें पूरी वैधानिक प्रक्रिया (legal process) का पालन करना होगा. ऐसा नहीं करने पर सजा हो सकती है.

child adoption
child adoption

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते कई बच्चों ने अपने पालकों को खोया है. ऐसे निराश्रित बच्चों को गैर सरकारी संगठन बिना वैधानिक प्रक्रिया को पूरा किए गोद दे रहे हैं. यह मामले सामने आने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) (NCPCR) ने हिदायत दी है कि वैधानिक प्रक्रिया (legal process) को अपनाए बगैर बच्चों को गोद लेने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्हें जेल व जुर्माने की सजा तक हो सकती है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि वैधानिक प्रकिया अपनाए बिना निराश्रित बच्चों को गोद लेने पर छह माह का कारावास अथवा 10 हजार रुपए जुमार्ना या दोनों सजा हो सकती है.

आयोग द्वारा कहा गया है कि पूर्व के माह में शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें यह आरोप लगाया गया है कि कई गैर सरकारी संगठन उन बच्चों के बारे में विज्ञापन प्रसारित कर रहे हैं, जो अनाथ हो गए हैं अथवा जिन्होंने कोविड संक्रमण (Covid-19) के फलस्वरूप अपने परिवार को खो दिया है. गोद लेना व देना एक वैधानिक प्रकिया है, जिसका पालन किया जाना अनिवार्य है. गोद लेने व देने के लिए संपूर्ण भारत में एकमात्र एवं एकीकृत प्रावधान किया गया है जिसे केन्द्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण (कारा) (Central Adoption Resource Authority) (CARA) कहा जाता है.
बाल मजदूरी व तस्करी के खिलाफ मॉनसून सत्र में विधेयक पारित करना चाहिए : सत्यार्थी
आयोग ने कहा है कि ऐसे निराश्रित व जरूरतमंद बच्चों के संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से बचें एवं उसकी जानकारी चाइल्ड लाइन 1098, स्थानीय पुलिस, विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई अथवा कारा को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details