भोपाल।मध्य प्रदेश में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान की शुरुआत हो रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में सुबह 11 बजे 'किल कोरोना राज्य स्तरीय अभियान' का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे. किल कोरोना अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे 'किल कोरोना अभियान' का शुभारंभ - kill corona campaign bhopal
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक जुलाई को अपेक्स बैंक के समन्वय भवन में सुबह 11 बजे 'किल कोरोना अभियान' का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे 'किल कोरोना अभियान' का शुभारंभ
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा 'किल कोरोना अभियान' के शुभारंभ अवसर पर इनोग्रेशन ऑफ सार्थक लाइट एप्प और 'आडियो विजुअल' की लॉचिंग और 'द स्ट्रेटजी डाक्यूमेंट कोविड-19 रिस्पांस टू रिकवरी सस्टनेबल साल्यूशन' बुकलेट का लोकार्पण भी किया जायेगा. सीएम कोरोना के प्रति जागरूकता लाने वाले आईईसी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी करेंगे.