भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान (MPVaccination MahaAbhiyan) की शुरूआत हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दतिया से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीतांबरा पीठ (Pitambara Peeth) में दर्शन कर भांडेर के परासरी गांव पहुंचकर वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भी मौजूद रहे. अभियान की शुरूआत के बाद सीएम ने सभी से कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने और वैक्सीनेशन करवाने की अपील की.
हर दिन 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य
पहले दिन 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 35 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि जनता को सुरक्षित रखना सरकार का काम है और सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) बहुत जरूरी है. वैक्सीन से कोरोना नहीं होगा, अगर हो भी गया तो शरीर में उससे लड़ने के लिए रोग प्रतिरोध क्षमता रहेगी, इसलिए प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन का महाअभियान चला रही है. वैक्सीनेशन महाअभियान में एक दिन में 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है (10 lakh dose vaccination target per day).
पीतांबरा पीठ में दर्शन के बाद दतिया से सीएम शिवराज ने की वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत