मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Vaccination MahaAbhiyan: शिवराज सिंह ने किया MP में वैक्सीनेशन महाअभियान का आगाज़, हर दिन में 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य - चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) की शुरुआत सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दतिया (Datia) से कर दी है. पहले दिन 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 35 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है. मध्यप्रदेश को वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए वैक्सीन के 19 लाख डोज मिले हैं.

Vaccination MahaAbhiyan started by Shivraj Singh Chouhan
मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान का आगाज़ शिवराज सिंह चौहान ने किया

By

Published : Jun 21, 2021, 5:53 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान (MPVaccination MahaAbhiyan) की शुरूआत हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दतिया से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीतांबरा पीठ (Pitambara Peeth) में दर्शन कर भांडेर के परासरी गांव पहुंचकर वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भी मौजूद रहे. अभियान की शुरूआत के बाद सीएम ने सभी से कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने और वैक्सीनेशन करवाने की अपील की.

हर दिन 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य

पहले दिन 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 35 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि जनता को सुरक्षित रखना सरकार का काम है और सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) बहुत जरूरी है. वैक्सीन से कोरोना नहीं होगा, अगर हो भी गया तो शरीर में उससे लड़ने के लिए रोग प्रतिरोध क्षमता रहेगी, इसलिए प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन का महाअभियान चला रही है. वैक्सीनेशन महाअभियान में एक दिन में 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है (10 lakh dose vaccination target per day).

पीतांबरा पीठ में दर्शन के बाद दतिया से सीएम शिवराज ने की वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत

MP को वैक्सीन के 19 लाख डोज मिले

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार को वैक्सीन के 19 लाख डोज मिले हैं और इन डोजों को फील्ड में पहुंचा दिया गया है (MP received 19 lakh vaccine dose).

अब तीसरी लहर नहीं आने देना है

मुख्यमंत्री ने कहा कि सितंबर के बाद कभी भी कोरोना की तीसरी लहर ( Corona Third wave) आ सकती है इसलिए तैयारी अभी से करनी होगी. हम फिर से लॉकडाउन का खतरा नहीं उठा सकते हैं. सीएम ने कहा कि हम हमेशा के लिए न तो बाज़ार बंद रख सकते हैं और न ही स्कूल, कॉलेज और कोचिंग. अगर सबको वैक्सीन लग जाए, तो हम इन्हें खोल पायेंगे. उन्होंने कहा कि अब तीसरी लहर नहीं आने देना है. लॉकडाउन लगाने से हर कोई परेशानी में आ जाता है, इसलिए मध्य प्रदेश में वो दिन फिर नहीं आने देंगे. इससे बचने के लिए एमपी में पूरी ताकत से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. सीएम ने इस अभियान में सभी से समर्थन की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details