मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक, सागर के जिला पंचायत CEO को हटाया

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सागर, हरदा और देवास जिले में कोरोना की समीक्षा बैठक की. जहां बैठक के बाद सागर के जिला पंचायत सीईओ इक्छित गढ़पाले को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.

bhopal news
सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jun 16, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 10:18 AM IST

भोपाल। प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या अब परेशानी बढ़ा रही है. सीएम शिवराज सभी जिलों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. सोमवार को उन्होंने सागर, हरदा और देवास जिले की समीक्षा बैठक की. जिसके बाद सीएम ने सागर के जिला पंचायत के सीईओ को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं.

सीएम शिवराज और नरोत्तम मिश्रा ने की कोरोना की समीक्षा

सीएम सागर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इक्छित गढ़पाले के काम से खुश नहीं थे. यही वजह है कि समीक्षा बैठक के दौरान ही उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए. सीएम ने सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करते हुए एक डॉक्टर,एसडीएम अधिकारी को तत्काल सागर भेजने के निर्देश भी दिए हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा- काबू में हैं हालात

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सागर, हरदा और देवास में सीएम ने उचित दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सागर का मेडिकल कॉलेज अभी तक सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित था. लेकिन अब इसका एक भाग ही कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रहेगा. दूसरे भाग में अन्य मरीजों का इलाज भी शुरु करवाया जाएगा.

नरोत्तम मिश्रा, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री

बढ़ाई जाएगी सैंम्पलिंग

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में अब सैंपलिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. इस दौरान 5 लोगों का समूह बनाकर सैंपलिंग की जाएगी. यदि पुल सैंपलिंग में सभी लोग नेगेटिव पाए गए तो वे सभी सैंपल हटा दिए जाएंगे. जबकि अगर कोई मरीज पॉजिटिव आता है तो सभी की जांच दौबारा से की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह अच्छी बात है कि अब हमारा रिकवरी प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है और स्वस्थ होने वालों की दर 72.3 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. वहीं प्रदेश में 1 महीने से एक्टिव प्रकरण 3100 के अंदर ही बने हुए हैं.

बेहतर तरीके से किया जाए फीवर क्लीनिंग का संचालन

समीक्षा बैठक में डॉक्टरों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के सभी जगहों पर फीवर क्लीनिक का संचालन और बेहतर तरीके से किया जाए. कंटेनमेंट क्षेत्र में नियमों का सख्ती से पालन हो. इन क्षेत्रों में व्यक्तियों को कहीं भी आने-जाने की लापरवाही न करने दी जाए. टेस्टिंग और सर्वेलेंस का काम पूरी गंभीरता से किया जाए. ताकि कोई परेशानी न हो. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जहां आवश्यक हो रोगियों को ऑनलाइन परामर्श भी उपलब्ध कराया जाए. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में अब तक 10 हजार 935 पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं, जिनमें से 7 हजार 903 रोगी स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं, एक्टिव केस 2 हजार 567 हैं, प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 4.26 है, जिसमें कमी लाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 16, 2020, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details