मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में बेटी पूजा के साथ शुरु होंगे सभी सरकारी आयोजनः सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मोती लाल नेहरु स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब सभी योजनाओं का शुभारंभ बेटियों की पूजा के साथ किया जाएगा.

bhopal news
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

By

Published : Aug 15, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 6:06 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के मोती लाल नेहरु स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया. जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिला और बेटियों के सम्मान का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों की पूजा से ही सभी सरकारी आयोजन शुरू किए जाएंगे. सीएम ने कहा कि राज्य में सभी सरकारी आयोजन बेटी पूजन से शुरू होंगे. बेटियों का कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 78 हजार से अधिक ई-सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पांच लाख नौ हजार से अधिक हितग्राहियों के बैंक खातों में 84 करोड़ रुपये से अधिक राशि डाली गई. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना भी संचालित किया जा रहा है.

पीएम मोदी की तारीफ

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है, अब ये वर्ष 1962 का भारत नहीं है. यदि किसी शत्रु ने भारत की ओर आंख उठाकर देखा तो उसे सबक सिखाने में भारत पीछे नहीं रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि, परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा और भूखंड प्रदान करने का निर्णय लेकर बलिदानियों के प्रति सम्मान का भाव प्रदर्शित किया.

कोरोना से जीती जाएगी जंग

राज्य में कोरोना से निपटने के प्रयासों का ब्यौरा देते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि कोविड की आपदा से निपटने के लिए सरकार ने समाज के सहयोग से आई़आई़टीटी अर्थात 'आईडेंटीफाई, आइसोलेट, टेस्ट एण्ड ट्रीटमेंट' की रणनीति बनाकर उस पर अमल किया है. लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक वस्तुओं और सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई, दूसरी तरफ चिकित्सा सामग्री एवं अन्य आवश्यक उपकरण जैसे दवाएं, मास्क, ग्ल्ब्स, पीपीई किट, अक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर्स, टेस्टिंग लैब और टेस्टिंग किट आदि की पर्याप्त उपलब्धता रखी गई.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की प्रमुख घोषणाएं

  • निशुल्क खाद्यान्न प्रदाय का महाअभियान आरंभ होगा.
  • मेधावी विद्यार्थी योजना तथा सभी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था.
  • मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे लैपटॉप
  • प्रदेश में प्रारंभ होगा सर्व-सुविधायुक्त और गुणवत्तापूर्ण 'सीएम राइज स्कूल'
  • महिला स्व-सहायता समूहों को इस वर्ष 1300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण 4 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाएगा
  • एक जिला एक उत्पाद के सिद्धांत पर होगी जिलों की ब्रांडिंग
  • बेटियों की पूजा से आरंभ होंगे शासकीय कार्यक्रम, बेटी बचाओ अभियान नए सिरे से प्रारंभ होगा
  • आदिवासियों एवं गरीबों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराने का अभियान
  • नियमों के विपरीत 15 अगस्त 2020 तक दिए गए ऋण शून्य होंगे, आवश्यक कानून लाया जाएगा
  • पुलिस कर्मियों के लिए भोपाल में बनेगा 50 बिस्तरीय सर्व-सुविधायुक्त अस्पताल
  • 2023 तक 1 करोड़ नल कनेक्शन का लक्ष्य, हर घर तक नल के माध्यम से जल
  • सभी नागरिक सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करायी जाएंगी.
  • नर्मदा एक्सप्रेस-वे से नर्मदांचल में उद्योगों, ईको टूरिज्म और धार्मिक गतिविधियों को प्रोत्साहन
  • नये उद्योगों की स्थापना में सरलता के लिए 'स्टार्ट योर बिजनेस इन थर्टी डेज' योजना प्रारंभ होगी
  • प्रदेश के नागरिकों का 'सिंगल सिटीजन डाटाबेस' तैयार होगा
  • ग्रामीण जनता को उनके आवासीय भूखंड पर मालिकाना हक दिया जाएगा
  • कर्मचारियों को देय सभी लाभ दिए जाएंगे
  • कोरोना काल की तरह आगे भी गरीबों के लिए सस्ती बिजली.
Last Updated : Aug 15, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details