शिमला/ जबलपुर: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक (Chief Justice of Madhya Pradesh High Court Mohammad Rafiq) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of Himachal Pradesh High Court) होंगे. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से हिमाचल हाईकोर्ट स्थानांतरित करने की सिफारिश की है. हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने का फैसला भी कोलेजियम द्वारा किया गया है.
बता दें कि न्यायाधीश मोहम्मद रफीक (Chief Justice Mohammad Rafiq) राजस्थान के मूल निवासी हैं. इनका जन्म 25 मई, 1960 को हुआ. न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने जयपुर यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री प्राप्त कर राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की शुरू की. 15 मई 2006 को इन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त नियुक्त किया गया. ये दो बार अलग-अलग समय पर राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं. 13 नवंबर 2019 को न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को मेघालय हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया. 27 अप्रैल 2020 में अपने स्थानान्तरण पर इन्होंने ओडिशा हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला. 3 जनवरी 2021 को इन्होंने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी.
हिमाचल हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों के तबादले की अनुशंसा भी सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम द्वारा की गई है. इनमें न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर को इलाहाबाद हाईकोर्ट और न्यायाधीश अनूप चिटकारा को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई है.