भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और दो राज्य सूचना आयुक्त की शपथ 30 मार्च को होगी. शपथ की अनुमति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हो सकते हैं.
30 मार्च को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त लेंगे शपथ, सीएम भी हो सकते हैं शामिल - mp news,
राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और दो राज्य सूचना आयुक्त की शपथ 30 मार्च को होगी. इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हो सकते हैं.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ के लिए 23 मार्च की तारीख तय की थी, सामान्य प्रशासन विभाग ने पूरा प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव सुधी रंजन मोहंती की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दिया था, जहां से स्वीकृति के बाद प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भेज दिया गया था, लेकिन राजभवन ने बदलाव करते हुए शपथ ग्रहण समारोह 30 मार्च को कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने नई तारीख के हिसाब से प्रस्ताव में संशोधन कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भिजवा दिया है. जिसके बाद अब तैयारियां शुरु कर दी जाएगी.
सरकार ने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए हाई कोर्ट के पूर्व रजिस्टार जनरल अरविंद कुमार शुक्ला और सूचना आयुक्त के लिए राहुल सिंह के साथ डॉक्टर गोल्ला कृष्णमूर्ति का चयन किया है .