भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, वहीं राष्ट्रीय उद्यानों व अभयारण्यों प्रभावितों के परिवारों को दिया जाने वाला मुआवजा 10 लाख से 15 लाख प्रति परिवार कर दिया गया है. (Chhindwara University now Shankar Shah University)
छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय होगा
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय किए जाने के प्रस्तावित संशोधन विधेयक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.
ज्ञात हो कि इन दिनों राज्य की सियासत में आदिवासी बड़ा मुद्दा बना हुआ है. जनजातीय वर्ग के जननायकों के नाम पर अनेक स्थानों के नामकरण किए जा रहे हैं. इसी क्रम में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम बदला गया है (Chhindwara University name changed). इससे पहले भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के पर नाम किया गया, बिरसा मुंडा के जन्म दिन को गौरव दिवस के रुप में मनाया गया. इसके अलावा इंदौर में टंट्या भील की याद में भव्य कार्यक्रम हुआ.