मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नकुल नाथ के बयान और पेगासस खुलासे को बीजेपी ने बताया टूलकिट का हिस्सा, कांग्रेस बोली यह भाजपा की घटिया राजनीति - नकुल नाथ बोले पहले से मालूम था संसद सत्र में होगा हंगामा

संसद सत्र छोड़कर पिकनिक मनाने छिंदवाड़ा आए कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने पूछा है कि पेगासस जासूसी कांड क्या कांग्रेस की ही टूलकिट का अगला हिस्सा है.

chhindwara-mp-nakulnath
नकुल नाथ बोले पहले से मालूम था संसद सत्र में होगा हंगामा

By

Published : Jul 21, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 3:03 PM IST

भोपाल। सोमवार से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र छोड़कर छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ छिंदवाडा वापस पहुंच गए. इस मामले में जब ईटीवी भारत ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से मालूम था कि संसद सत्र नहीं चलेगा और सदन में हंगामा होगा. बीजेपी ने नकुल नाथ के बयान को पेगासस खुलासे से जोड़ते हुए सवाल उठाया है कि क्या नकुल नाथ को पेगासस के बारे में पहले से ही पता था. बीजेपी नेताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि यह पूरा मामला क्या कांग्रेस टूलकिट का हिस्सा है. वहीं कांग्रेस ने नकुलनाथ के बयान को तूल देने की कोशिश को बीजेपी की घटिया राजनीति बताया है.

नकुल नाथ बोले पहले से मालूम था संसद सत्र में होगा हंगामा

बीजेपी का सवाल, नकुल नाथ को कैसे हुआ पूर्वाभास

सांसद नकुल नाथ के बयान पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने कहा है कि नकुलनाथ को संसद में होने वाले हंगामे और पेगासस कांड के बारे में पहले से कैसे पता था. बीजेपी ने सवाल पूछा है कि आखिर उन्हें यह पूर्वाभास कैसे और कब हुआ. संसद में पेगासस जासूसी कांड को लेकर हंगामा होगा यह नकुल नाथ को पहले से पता कैसे था. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि संसद सत्र के ठीक पहले पेगासस जासूसी कांड का खुलासा होना कहीं कांग्रेस टूटकिल का अगला हिस्सा तो नहीं है. बीजेपी ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कहीं यह कांग्रेस की मीडिया टूल का ही तो नतीजा नहीं है.

नकुल नाथ बोले पहले से मालूम था संसद सत्र में होगा हंगामा

कांग्रेस ने बताया बीजेपी की घटिया राजनीति

नकुल नाथ के बयान से बीजेपी के निशाने पर आई कांग्रेस इस पूरे मसले पर नपातुला जवाब देती नजर आ रही है. कांग्रेस प्रवक्ता बृजभूषण ने कहा है कि नकुल नाथ के बयान पर बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है. नकुल नाथ 3 दिन के लिए छिंदवाडा आए हैं और यहां जनता की समस्याएं सुन रहे हैं. कांग्रेस और खुद नकुल नाथ का कहना है कि वे जल्द ही संसद के सत्र में शामिल होंगे.

नकुल नाथ बोले पहले से मालूम था संसद सत्र में होगा हंगामा

सोमवार से संसद सत्र, रविवार रात को हुआ जासूसी का खुलासा
संसद में पेगासस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. विपक्ष इस पूरे मामले में गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है. आपको बता दें कि सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होना था. इसे लेकर सत्र की शुरूआत से पहले एक सर्वदलीय मीटिंग भी बुलाई गई थी. तब ऐसे किसी भी मामले की चर्चा नहीं थी. सत्र शुरू होने से ठीक पहले रविवार रात को वाशिंगटन पोस्ट पर 40 नंबरों एक टेलीफोन डेटाबेस की सूची जारी करते यह खबर आई कि भारत सरकार ने इन नंबरों और इन लोगों की इजराइल की कंपनी पेगासस के स्पाईवेयर के जरिए फोन टेपिंग कराई है. सूची में कई बड़े अधिकारियों, सरकार के मंत्रियों और विपक्षिओं के नाम भी शामिल थे. जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है.

अमित शाह ने भी किया विपक्ष की साजिश का संकेत

पेगासस फोन टेपिंग मामले के खुलासे और भारत में शुरू होने वाले संसद सत्र के बीच की टाइमिंग को लेकर गृहमंत्री अमित शाह भी इसकी क्रोनोलॉजी समझने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा था कि इस खुलासे के लीक होने की क्रोनोलॉजी समझिए. शाह का आरोप था कि विपक्ष भारत सरकार को बदनाम करना चाहता है. इसलिए इस समय यह मामला सामने लाया गया है. इसके बाद नकुल नाथ के बयान ने बीजेपी को एक और मौका दे दिया है. बीजेपी पेगासस खुलासे को अब कांग्रेस टूटकिट का हिस्सा बताते हुए इस पर सवाल उठा रही है.

Last Updated : Jul 22, 2021, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details