मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Chhindwara heavy rain: बारिश में बह गई 21 करोड़ की पाइप लाइन, निर्माण को नहीं हुआ था एक साल - छिंदवाड़ा भारी बारिश

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में 21 करोड़ रुपए की लागत से बनी पाइप लाइन बारिश में बह गई, जिसके बाद अब पांढुर्णा की जनता को पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता हैं. (Chhindwara heavy rain) (Pandhurna pipe line washed away)

Chhindwara heavy rain
बारिश में बह गई छिंदवाड़ा पांढुर्णा पाइप लाइन

By

Published : Jul 14, 2022, 10:48 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले के पांढुर्णा शहर को पेयजल प्रदान करने हेतु 21 करोड रुपए की लागत से बनाई गई पाइप लाइन आज उमरी खुर्द के पास जाम नदी में बरसात में ढह गई. मोहगांव के नंदेवानी जलाशय से पांढुर्णा शहर तक यह पाइप लाइन नगर पालिका पांढुर्णा द्वारा जनता को पेयजल प्रदान करने हेतु डाली गई थी, जिससे जाम नदी का पानी पांढुर्णा शहर तक पहुंचाया जाता था. इस से पांढुर्णा शहर का पेयजल संकट समाप्त होने की उम्मीद थी.(Chhindwara heavy rain) (Pandhurna pipe line washed away)

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा की 21 करोड़ रुपये की पाइपलाइन बही

निर्माण कार्य हुए अभी नहीं हुआ था एक साल:इस वर्ष मार्च में ही इस पाइप लाइन का काम कंप्लीट हुआ था, पाइपलाइन को निर्माण हुए एक साल भी नहीं हुआ था कि वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. पहली ही बरसात में निर्माण कार्य ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है. फिलहाल गुणवत्ता के सारे दावे खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हैं. मामले पर पांढुर्णा पीएचई इंजीनियर जीआर नागले का कहना है कि "पाइप लाइन तेज बहान के कारण बह गई. 21 करोड़ 99 लाख का प्रोजेक्ट था, जिसे 5 किमी तरह बिछाया गया था. अब इसके सुधरने के बाद ही दोबारा पानी सप्लाई की जा सकेगी.

ये भी पढ़े:Heavy Rain in MP: नाला पार करते समय खंडवा और छिंदवाड़ा में बहा युवक, तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details