छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया Toolkit मामले में कांग्रेस उग्र है और बीजेपी पर हमलावर है. NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने थाने पहुंचकर बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी नेता संबित पात्रा और दूसरे भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड पर एक फेक न्यूज साझा कर देश में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने और हिंसा फैलाने का प्रयास किया है
FIR के बाद रमन सिंह की सफाई
पूर्व सीएम रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर एफआईआर के बाद प्रतिक्रिया दी है और लिखा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने देश तक को बदनाम करने से बाज नहीं आती. कोरोना महामारी से लोगों को बचाने की जगह कांग्रेसी नेता अफवाहें फैलाकर लोगों में डर पैदा कर रहे हैं. वैक्सीन तक को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. इनके हर झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा.