मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गोकुल में नंदलाल ने गोपियों संग खेली छड़ी मार होली - मुरलीधर घाट

बरसाना, नंदगांव, मथुरा और वृंदावन के बाद ब्रज की अलौकिक होली का उल्लास गोकुल की गलियों तक पहुंच गया है. शनिवार को कान्हा ने गोपियों के साथ होली खेली. इसके लिए गोकुल को भव्य रूप से सजाया गया.

chhadimar mar holi in mathura
गोकुल की छड़ी मार होली

By

Published : Mar 8, 2020, 7:50 AM IST

मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में शनिवार को छड़ी मार होली बड़े ही धूमधाम के साथ खेली गई. इस दौरान कस्बे में ठाकुर जी को विराजमान करके डोला निकाला गया. मुरलीधर घाट पर गोपिकाओं के साथ भगवान श्री कृष्ण ने बालक के रूप में छड़ी मार होली खेली. वहीं दूरदराज से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने होली का अद्भुत आनंद लिया और मुरली घाट पर रंग-गुलाल छड़ी मार होली का एक नजारा देखने को मिला.

गोकुल में छड़ी मार होली
छड़ी मार होली खेलने के लिए गोपिकाएं मुरली घाट पहुंचीं और सोलह सिंगार करके कृष्ण रूपी बालक के साथ छड़ी मार होली बड़ी धूमधाम के साथ खेली. पौराणिक मान्यता है कि, कृष्ण भगवान जब गोकुल पहुंचे थे, तो बाल अवस्था में गोपियों के साथ छड़ी मार होली खेली थी. गोकुल के वासियों ने सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया.

इसे भी पढ़ें:लट्ठमार होली पर कलाकारों ने जमकर बिखेरे रंग

गोकुल वासियों ने कहा कि, छड़ी मार होली खेलने के लिए हम लोग कई दिन पहले से तैयारी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details