मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Cheetah in Kuno Palpur Park: देखें किस हाल में हैं चीते, भारतीय आबोहवा में मस्ती के साथ कैसे कर रहे अठखेलियां - मध्य प्रदेश में चीता

कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाकर बसाए गए चीतों को 7 दिन से ज्यादा हो गए हैं और ऐसे में नए घर-नए माहौल में वे घुलते मिलते जा रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो अब इन चीतों की नजर क्वारंटाइन बाड़े से शिकार करने के लिए जंगल में अठखेलियां कर रहे चीतलों पर दौड़ रही है. अभी इन चीतों को ताजा मांस ही परोसा जा रहा है. खुद शिकार करने के लिए अभी इनको इंतजार करना पड़ेगा.(Cheetah Translocation In India) (Cheetah in MP) (Cheetah in Madhya Pradesh) (Cheetah in Sheopur) (Kuno National Park)

Cheetah in Kuno Palpur Park
कूनो पालपुर पार्क में चीता

By

Published : Sep 29, 2022, 6:47 AM IST

भोपाल।पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा था. इसमें 5 मादा और 3 नर चीतों को विशेष रूप से तैयार दो बाड़ों में रखा गया है. इन पर निगाह रख रहे विशेषज्ञों की मानें तो शुरूआत के एक दो दिन बाद से ही चीते मस्ती के मूड में नजर आने लगे हैं. ये कभी बाड़े में पेड़ की छांव में तो कभी एक-दूसरे से साथ अठखेलियां करते देखे गए हैं. इनको एक दिन छोड़ कर भोजन में भैंस का मांस दिया जा रहा है, लेकिन प्राकृतिक रूप से अब ये खुद शिकार कर भोजन करना मसहूस कर रहे हैं. (Cheetah Translocation In India) (Cheetah in MP) (Cheetah in Madhya Pradesh) (Cheetah in Sheopur) (Kuno National Park)

कूनो पालपुर पार्क में चीता (Photo by Dr. Ana Basto)

(Photo by : Dr. Ana Basto- Cheetah Conservation Fund and Eli Walker Cheetah Conservation Fund)

ABOUT THE AUTHOR

...view details