पन्ना। भाजपा की जिला मंत्री अमिता बागरी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र से टिकट पाने की चाहत में ठगी का शिकार हो गईं. महिला नेता ने इस संबंध में पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में भाजपा नेत्री अमिता बागरी ने बताया है कि आरोपी भाजपा के ही एक नेता ने उन्हें होटल पर बुलाया और अनैतिक संबंध बनाने की भी मांग भी रखी. भाजपा नेत्री ने बताया की आरोपी उनके ऑडियो वायरल करने की भी धमकी दे रहा था. बागरी ने आरोप लगाया कि ग्वालियर क्षेत्र का भाजपा नेता कृष्णा गुर्जर उनसे विधानसभा का टिकट दिलाने और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में नियुक्ति कराने के एवज में लाखों रुपए की मांग कर रहा था.
पन्ना: भाजपा नेत्री हुईं ठगी का शिकार, पार्टी नेता पर लगाया आरोप,अनैतिक संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव - Cheating with Panna BJP leader Amita Bagri
मध्य प्रदेश के पन्ना में एक ठग ने भाजपा की महिला नेत्री को ठगने की कोशिश की है. आरोपी ने जिला मंत्री अमिता बागरी को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में सदस्य बनवाने का लालच दिया. इसके साथ ही उन्हें आने वाले चुनाव में विधायक का टिकट दिलाने का प्रलोभन भी दिया और 20 से 25 लाख रुपए की मांग की. शक होने पर बागरी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पन्ना भाजपा नेत्री हुईं ठगी का शिकार
कोतवाली पहुंचे भाजपा पदाधिकारी
मामले की जानकारी लगते ही पन्ना जिला भाजपा के पदाधिकारी भारी मात्रा में कोतवाली पहुंच गए. कोतवाली में आरोपी के ऊपर (SC/ST ACT) छेड़छाड़, धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है.
Last Updated : Apr 6, 2022, 2:50 PM IST