नागपुर/भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के कल्याण के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स्पष्ट किया है कि सरकार कृषि कानूनों को संशोधित रूप में फिर से पेश नहीं करेगी.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद भी नहीं आयेंगे संशोधित कृषि कानून
कांग्रेस के आरोपों के बाद केंद्रीय मंत्री की ओर से स्पष्टीकरण आया कि है कि भाजपा सरकार पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद संशोधन के साथ कृषि कानूनों (जो अब निरस्त कर दिये गये हैं) को वापस नहीं ला रही है. शुक्रवार को नागपुर में एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री तोमर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि-" मैंने कहा था कि सरकार ने अच्छे (कृषि) कानून बनाए थे. कुछ कारणों से हमने उन्हें वापस ले लिया. सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेगी ".
केंद्रीय कृषि मंत्री दिया था ये बयान
इससे पहले, केंद्रीय कृषि मंत्री कहा था कि "हम कृषि कानून लाए, कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया, लेकिन आजादी के 70 साल बाद यह एक बड़ा सुधार था, जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा था लेकिन, सरकार निराश नहीं है. हम एक कदम पीछे चले गए और हम फिर से आगे बढ़ेंगे क्योंकि किसान रीढ़ हैं और रीढ़ मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा. ”