भोपाल। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मध्यप्रदेश के कुंडलपुर से होते हुए भोपाल पहुंचे. उन्होंने भारत और यूएई के बीच हुए व्यापारिक समझौते पर खुलकर बात की. गोयल ने बताया कि दोनों देशों के बीच सीईपीए (कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट)(CEPA) हुआ है. इससे छोटे कारोबारियों को फायदा होगा और देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा-"पीएम मोदी की वजह से यह अनुबंध सिर्फ 88 दिनों में हुआ है. पिछले एक साल में यूएई के साथ निर्यात में 38 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है जो अपने आप में रिकॉर्ड है".
मध्यप्रदेश को भी होगा इस समझौते से फायदा
मंत्री गोयल ने आगे कहा कि यूएई ने भारत में निवेश के लिए 5 लाख करोड़ रुपए अलग रखे हैं. इस समझौते से भारत के कपड़ा, दवा, चमड़ा उद्योग को बल मिलेगा और सबसे खास बात यह है कि शून्य निर्यात शुल्क पर हम सामान भेज सकेंगे. यूएई चाहता है कि भारत में एग्रो प्रोसेसिंग करके वेल्यू एडेट प्रोडेक्ट जैसे गेंहू, फल, सब्जियां इनको प्रोसेस करके भेंजे. चूंकि, मध्यप्रदेश की पहचान कृषि प्रदेश के रूप में होती है, इसलिए इस समझौते से मध्यप्रदेश को भी लाभ मिलेगा. पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि वह दो कदम आगे की सोच रखते हैं और इसी वजह से मध्यप्रदेश विकसित हो रहा है और अब यूएई निर्यात में मध्यप्रदेश की भी अहम भूमिका होगी.
MP में स्काईडाइविंग: देश का दूसरा राज्य बना, मार्च में होगा ट्रायल, पर्यटन निगम की तैयारी पूरी