भोपाल।केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद किसानों को उनकी फसल खरीदी का आश्वासन दिया है. तोमर ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन से कृषि उत्पादों के निर्यात में आ रही बाधाएं जल्द दूर होंगी और इस दिशा में कोशिशें की जा रही हैं.
अधिकारियों के साथ बैठक करते केंद्रीय कृषि मंत्री कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के प्रभावी उपाय के रूप में जारी देशव्यापी लॉकडाउन में लॉजिस्टिक्स की समस्या के चलते कृषि उत्पादों के निर्यात पर असर पड़ा है. निर्यातकों ने बताया कि निर्यात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. भारत बासमती चावल समेत कई कृषि उत्पादों का प्रमुख निर्यातक है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज सभी एक्सपोर्टर से हमारे विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है और निर्यात सुचारू ढंग चलाया जाएगा.
कृषि मंत्री के निर्देशों के बाद कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कृषि एवं संबद्ध वस्तुओं के निर्यातकों से बातचीत कर उनके सामने आ रही समस्याओं की जानकारी ली, ताकि कोविड-19 संकट में उनकी मदद करने के लिए समस्याओं का शीघ्र निवारण किया जाए.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण यानी एपीडा के एक अधिकारी ने बताया कि लॉजिस्टिक्स की समस्या के चलते खाद्य उत्पादों का निर्यात बाधित है. कृषि उत्पादों के निर्यातकों को उनकी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में प्रयास करने का भरोसा दिलाया गया है. कृषि मंत्री का कहना है कि देश के हर राज्य के किसान का पूरा ध्यान रखा जाएगा और जहां जैसी जरुरत होगी इस हिसाब से काम होगा.